जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त क र दो लोगों को गिरफ्तार किया। ट्रक की तलाशी में अंग्रेजी शराब के 1080 कार्टन बरामद किए गए।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि आगामी चुनावों को मध्यनजर जिलेभर में मादक पदार्थों के विरूद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बालेसर पुलिस द्वारा सरहद 38 मील पर नाकाबंदी कर अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया। तलाशी लेने पर ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे 990 कार्टन व बोतलों के 90 कार्टन कुल 1080 कार्टन भरे पाए गए। इस पर पुलिस ट्रक में सवार चूरू जिले के तारानगर निवासी लिछमण सिंह पुत्र तेजपाल सिंह एवं इंद्राराज पुत्र सहीराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। दोनों चालक व खलासी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वर्तमान में मादक पदार्थो के विरूद्ध वृहद् स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के विशेष निर्देश जारी किए हुए है।
source https://krantibhaskar.com/english-wine-filled-truck/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें