जोधपुर। व्यास कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी.कॉम. (पास कोर्स), बी.कॉम. (ऑनर्स) लेखांकन एवं बी.कॉम (ऑनर्स) बीएफई के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मेंहदी प्रतियोगिता में बी.कॉम (ऑनर्स) बीएफई फाइनल की टीना जसवानी ने प्रथम, जैनी मेहता ने दूसरा और बी.कॉम. प्रथम वर्ष की प्रीति बाड़मेरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बी.कॉम. ऑनर्स बीएफई प्रीवियस की कमोलिका परिहार, युविका अरोड़ा, विशिका खेमानी, प्रांचल सोनी, यामिनेश, देवांश, कुलांश शर्मा एवं पुष्पेन्द्रसिंह की टीम ने प्रथम तथा बी.कॉम. ऑनर्स बीएफई फाइनल की काम्या बंजारा, ऋ षिता गोगड़, चन्द्रवीर सिंह राठौड़, दीपक खेतानी एवं प्रतीक जोशी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. जीएल मेहता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निर्णायक मण्डल में डॉ. सुमित्रा चौधरी, डॉ. अंजू गट्टानी और डॉ. स्वाति सुराणा थे।
source https://krantibhaskar.com/rangoli-decorated/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें