जोधपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की।
स्कूल प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि 9 छात्र सीबीएसई के नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाएंगे। अंडर-17 बॉयज एयर राइफल में सुनील चौधरी, विनोद बिश्नोई व राहुल जोशी का, अंडर-14 बॉयज एयर राइफल में ध्रूवदीप सोनी, मनीष विश्नोई व पंकज गोदारा का और अंडर-17 बॉयज एयर पिस्टल में संदीप विश्नोई, धीरज रावल व हर्षवर्धन पटेल सीबीएसई के राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता हरियाणा के करनाल में 8 नवम्बर से आयोजित होगी। इन छात्रों ने सीबीएसई के वेस्ट जोन में दो गोल्ड व एक सिल्वर जीतने की वजह से इन 9 छात्रों का चयन हुआ है। वेस्ट जोन में डीपीएस पाली रोड स्कूल को बेस्ट स्कूल का भी खिताब मिला था। स्कूल की प्रो वाइस चेयरमैन आशा व्यास ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि बच्चों के लिए स्कूल में 10 मीटर की इंडोर और 25 मीटर की आउटडोर शूटिंग रेंज बनाई गई है।
source https://krantibhaskar.com/national-shooting-competition/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें