गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

जेएनवीयू में ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन

जेएनवीयू में ठेका कर्मियों को नहीं मिला वेतन

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर इन ठेका कर्मियों ने बुधवार को विवि के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का केंद्रीय कार्यालय विरोध-प्रदर्शनों का अखाड़ा बन गया है। यहां एक दिन पहले ही शिक्षक व पेंशन भोगियों ने विरोध प्रदर्शन करते हए वेतन की मांग की थी तो आज विश्वविद्यालय में लगे ठेका कर्मचारियों ने भी अपने वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विवि के करीब दो सौ ठेकाकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए वेतन देने की मांग की। यूनियन के कुन्दन सिंह ने बताया कि ठेके पर लगे कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। गत माह भी इन कर्मचारियों को 18 सितम्बर तक वेतन दिया गया था लेकिन इस बार दीपावली सर पर है फिर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। दीपावली पर बिना वेतन क्या करें। कैसे घर गुजारा चलाएं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार व डीएसडब्ल्यू विभाग की मिलीभगत के कारण ठेके पर लगे कर्मचारियों को पहले कम वेतनमान दिया जाता है। ठेके पर लगे कर्मचारियों का वेतन मात्र छह हजार रुपए है और वह भी समय पर नहीं मिलता जिससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।



source https://krantibhaskar.com/jnu-contract-workers/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें