जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जोधपुर चैप्टर ने सरदार दून स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया।
संस्थान अध्यक्ष सीएस पूजा चंदानी, प्रियंका हिरावत, सपना जैन एवं कार्यकारी अधिकारी राजकुमार राय ने छात्रों को सीएस कोर्स एवं कैरियर के बारे में जानकारी दी। पूजा चंदानी ने बताया कि सीएस करने के बाद स्वयं की प्रैक्टिस अथवा अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों में जॉब एवं साथ ही गवर्मेंट की कंपनियों में जॉब की संभावनाएं होती है। कार्यक्रम के कार्यकारी अधिकारी ने सीएस की फीस एवं कट ऑफ़ डेट्स बारे में जानकारी दी। अंत में सीएस पूजा चंदानी ने विद्यालय की प्राचार्या डॉ मयूरी खत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
source https://krantibhaskar.com/know-about-cs-course-2/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें