जोधपुर। जोधपुर शाला क्रीड़ा संगम गौशाला में 64वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जोधपुर जिले से परचम लहराते हुए राज्य स्तर पर मेडल विजेता एथलीट का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा प्रेमचन्द सांखला के मुख्य आतिथ्य, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा भल्लूराम खींचड की अध्यक्षता व एडीईओ मुख्यालय मोहम्मद रफीक खान, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल प्रहलाद राम जोया के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा प्रेमचन्द सांखला व जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा भल्लूराम खींचड ने जोधपुर जिले से 64वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल विजेता छात्र-छात्राओं सहित अन्तरराष्ट्रीय धावक रज्जाक मोहम्मद व हापूराम चैधरी को विशेष खेल सम्मान सहित एथलीट प्रतियोगिता संयोजक व नागौरी विद्यालय प्रधानाचार्य गणपत सिंह भाटी, विज्ञान मेला संयोजिका व सरदारपुरा विद्यालय प्रधानाचार्य सरोज भाटी, दलाधिपति राजेन्द्र सिंह कुम्पावत, दल नायक रावल राम विश्नोई, सुखराम विश्नोई, अशोक विश्नोई, रेखा जांगिड़, ओमकंवर, जेठाराम सैन, विक्रम सिंह राठौड़ व चतुर्भूज शर्मा का भी जोधपुर का नाम रोशन करने पर उनका हौंसला बढ़ाते हुए स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन हापूराम चैधरी व आभार उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल प्रहलाद राम जोया ने किया।
source https://krantibhaskar.com/state-level-winning-athlete/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें