गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

रूट विवाद को लेकर निजी बस के कांच फोड़े

रूट विवाद को लेकर निजी बस के कांच फोड़े

 

तीन बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए थे डेढ़ दर्जन बदमाश

जोधपुर। जिले में रूट विवाद को लेकर निजी बसों में लगातार तोडफ़ोड़ हो रही है। बुधवार को भी दोपहर में बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया गांव के पास एक निजी बस के कांच फोड़ दिए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेसर क्षेत्र के ढाढणिया गांव के पास बुधवार दोपहर को रूट विवाद के चलते निजी बस के कांच फोड़ दिए गए। घटना एक बजे के आसपास की बताई गई है। बताया गया है कि पुणे महाराष्ट्र रूट में चलने वाली बस को ढाढणिया गांव के समीप रूकवाकर जोधपुर की तरफ से तीन बोलेरो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आए डेढ़ दर्जन युवकों ने लाठियां से हमलाकर सारे कांच फोड़ दिए। बाद में हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर आगोलाई पुलिस चौकी से पुलिस वहां पहुंची और बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि रूट विवाद को लेकर बस पर हमला किया गया।



source https://krantibhaskar.com/route-dispute-with-private-bus-a/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें