शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त मेघराज सिंह रतनू की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में राजस्व ग्राम भाकरासनी के खसरा नं. 189 रकबा 2400 वर्गगज के वर्तमान भू उपयोग औद्योगिक से वाणिज्यिक (पेट्रोल पम्प) प्रयोजनार्थ हेतु भू-उपयोग परिवर्तन करने, प्राधिकरण में कार्यालय उपयोग हेतु स्टेशनरी एवं इससे संबंधित सामग्री क्रय करने का कार्य वार्षिक दर से करने, खसरा नम्बर 327. 328 ग्राम सांवत कुआ कंला में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय को भूमि आवंटन करने, खसरा नं. 90, 90/1 ग्राम आंगणवा में कृषि मण्डी को भूमि आवंटन करने, खसरा नं. 489/17 ग्राम थबुकड़ा ग्राम पंचायत लोरड़ी पण्डित जी श्मशान भूमि आवंटन करने, ग्राम धिनाणा की ढाणी खसरा संख्या 575/8/2, रकबा 2 बीघा 11 बिस्वपा 03 बिस्वांशी आवासीय से शैक्षणिक प्रयोजनार्थ हेतु भू-उपयोग परिवर्तन करने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। इसी प्रकार बैठक में ग्राम डांगियावास के खसरा संख्या 117 किस्म गै.मु. गोचर नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु भूमि आवंटन करने, कृषि विश्वविद्यालय को भूमि आवंटन करने, खसरा नं. 1893 ग्राम मण्डोर में कन्या महाविद्यालय को भूमि आवंटन व भू-उपयोग परिवर्तन करने, जोधपुर शहर में प्रस्तावित सारण नगर से बनाड तक फोर-लेन सडक़ निर्माण, जोजरी नदी पर पुल व माता का थान नाले को जोजरी नदी तक जोडऩे के कार्य की डीपीआर बनाने, जोधपुर शहर में प्रस्तावित ऐलिवेटेड रोड़ कृषि मण्ड़ी से आखलिया वाया सोजती गेट की डीपीआर बनाने हेतु कन्सलटेन्सी कार्य जिसकी लागत 295 लाख है की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति तथा टर्म ऑफ रेफ्रेन्स की स्वीकृति जारी करने, जोजरी रिवर फ्रन्ट की डीपीआर हेतु खुली निविदा आमंत्रित करने तथा टर्म ऑफ रेफ्रेन्स की स्वीकृति जारी बाबत् चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में सचिव जेडीए ओपी बुनकर, एडीएम एमएल नेहरा, निदेशक विधि जगदीश कुमार, निदेशक अभियांत्रिकी लादूराम विश्नोई, निदेशक वित ओमप्रकाश सिरवी, उपायुक्त ओपी विश्नोई, श्रवणसिंह, अनिल पूनिया, विकास राजपुरोहित, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल, प्रबंधक आरएसआरटीसी रामपाल जमेरिया, आरएम रिको आरके अट्टारी, एसीई पीडब्ल्यूडी एमएल मीना, एसई जेडीवीवीएनएल एमएस चारण, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आरके मल्लिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



source https://krantibhaskar.com/jda-executive-committee-key/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें