जोधपुर। मंडोर रोड पर गुरुवार को सूखे चारे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सूखा चारा सडक़ पर बिखर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा कर वहां से सूखा चारा हटाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सूखे चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मंडोर की तरफ जा रही थी तब राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के सामने मोड पर यह ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें रखा चारा सडक़ पर बिखर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बाद में इस ट्रॉली को सीधा किया गया और सडक़ पर बिखरे चारे को उसमें वापस भरा। इस दौरान यहां काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
source https://krantibhaskar.com/feed-tractor-trough/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें