गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मानित

डांडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मानित

जोधपुर। नवरात्रा पर्व पर आयोजित डांडिया में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को नवरात्रा महोत्सव और श्री श्याम परिवार समिति की ओर से सांस्कृति और भजन संध्या में पुरस्कृत कर समानित किया गया।
समिति की मीनाश्री सैनी ने बताया कि भगत की कोठी, विजय नगर में स्थित सुभाष कॉलोनी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, राकेश बागरेचा और वंदना सांखला सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। इस दौरान सांस्कृतिक और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें पप्पू भाट बंजारा एंड पार्टी और पंकज जांगिड़ ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कुमारी काजल द्वारा तैयार की गई झांकियों में नन्हे मुन्ने बच्चें और बालक-बालिकाएं भावना, हिमाक्षी, गर्विता, हनी, हर्षिता, खुशबु, रीयां, खुशी, आरूषी, परिक्षीत, सोनाक्षी, प्रिंस बरवड, राहुल बंजारा, दक्षु बरवड, गुनगुन ने शिव पार्वती, राधाकृष्ण, नवदुर्गा, काली माता सहित अनेक देवी देवताओं का स्वांग रचकर शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों और श्रोताओं का मन मोह लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में इंदु चौपड़ा, रेखा बरवड़, पानी बंजारा, संतोष सैन, गीता चौधरी, रूपकंवर सहित महिला मण्डल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



source https://krantibhaskar.com/daandiya-mein-bhaag-lene-vaale/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें