गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

सरदार दून में मनाया विश्व निश्चेतना दिवस

सरदार दून में मनाया विश्व निश्चेतना दिवस

जोधपुर। विश्व निश्चेतना दिवस के अवसर पर सरदार दून पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में डॉ. एमसी पंवार एवं उनकी टीम द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा नवीं एवं ग्यारहवी के छात्रों ने भाग लिया। सर्वप्रथम डॉ. एमसी पंवार व उनकी टीम का स्वागत शिक्षिका आरती भगतानी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात डॉ. एमसी पंवार ने एनेस्थिसिया शब्द से छात्रों को परिचित कराया तथा उसके महत्व को समझाया। एनेस्थिसिया दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण अंग था विद्यार्थियों को सीपीआर का प्रशिक्षण देना जिसके अन्तर्गत कई छात्रों कों मंच पर बुलाकर उन्हे प्रशिक्षित किया गया कि किस प्रकार हदयाघात के समय किसी भी व्यक्ति की जान को 3 मिनट में बचाया जा सकता है। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लिया तथा कुशलतापूर्वक उसका प्रयोग कर दिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण का समय पर उपयोग करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की सीसीए कोआर्डिनेटर चारू चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में विद्यालय के सचिव प्रकाश लुणिया तथा प्रधानाचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने धन्यवाद दिया।



source https://krantibhaskar.com/celebrated-world/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें