बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

अस्पतालों में अचानक बढ़ी ओपीडी, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे शहरवासी

अस्पतालों में अचानक बढ़ी ओपीडी, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे शहरवासी

जोधपुर। शरद ऋतु प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। बदलते मौसम का असर सीधे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में अचानक ओपीडी बढ़ गई है। शहरवासी मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर अस्पतालों के चक्कर काट रहे है।

दरअसल इन दिनों सर्दी की दस्तक के साथ ही कई तरह की बीमारियां भी फैल रही है। थोड़ी सी लापरवाही की वजह से शहरवासी सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी कई बीमारियों की चपेट में आ रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि इन बीमारियों और उनके बचाव के बारे में आमजन को जानकारी होना जरूरी है। सर्दी में इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अक्सर सर्दियों के मौसम में अस्थमा के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ता है। ठंड के मौसम में उन्हे सांस लेने में काफी दिक्कते होती है। वहीं अक्सर ठंड़ के मौसम में सिर दर्द की शिकायत बनी रहती है। कई बार ये सिर दर्द काफी भयंकर रूप ले लेता है। ठंड के दिनों में जोड़ों में दर्द की समस्या आम हो जाती है। खासकर बुजुर्गों को इससे बहुत परेशानी होती है। इसके साथ ही सर्दियों में खानपान की वैरायटी बढ़ जाती है और हम हैवी डाइट लेने लगते हैं, जिससे पाचनतंत्र गड़बड़ा जाता है। चिकित्सकों का कहना है सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गर्म कपड़े पहनने में लापहवाही करते है। कभी कभी इन लापरवाही से कई बीमारियों की चपेट में आ जाते है। अगर अच्छे से सेहत का ध्यान नहीं रखा तो यह खांसी, जुकाम और गले में खराश का कारण बन सकती है।

 



source https://krantibhaskar.com/sudden-increase-in-hospitals/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें