जोधपुर। अक्ष सेवा संस्थान द्वारा बकरा मण्डी स्थित निवार घरों का मोहल्ला में बैठक का आयोजन किया गया। सचिव नाजमा खान की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में मुख्य अतिथी बाड़मेर ओएनजी सैकेट्री जगदीशसिंह ने शिरकत की।
सचिव नाजमा खान ने बताया कि अक्ष सेवा संस्थान के माध्यम से गरीब, बेसहरा, तलाकसुदा महिलाओं के उद्धार के लिए ये संस्था कार्य करेगी जिसमें महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर एवं अन्य घरेलू कोर्स करवाकर उनको आत्मनिर्भर किया जाएगा तथा गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाएगी।
कार्यक्रम का आयोजन कोषाध्यक्ष संजीदा सैय्यद ने किया तथा अतिथियों को माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके मनोज टाक, अन्जुम निशां, जुनैदा बानो, सीमा राजू, आरती, नीता, सरस्वती, आलम अंसारी सहित कई पदाधिकारियों ने अपनी मौजूदगी देकर मीटिंग को सफल बनाया एवं अपने अपने विचार रख कर संस्था हित में कार्य करने में अपना योगदान देने के लिये सहमति दी।
source https://krantibhaskar.com/axis-service-institute-meeting/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें