रविवार, 29 सितंबर 2019

बीएसएनएल में आधार कार्ड नामांकन की सुविधा शुरू

बीएसएनएल में आधार कार्ड नामांकन की सुविधा शुरू

जोधपुर। केन्द्र सरकार की संचार आधार कार्ड प्रोजेक्ट के तहत दी जाने वाली आधार कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं अब बीएसएनएल भी मुहैया करवाएगा। भारत संचार निगम ने संचार आधार प्रोजेक्ट के अन्तर्गत गुरुवार को पावटा स्थित मानजी का हत्था उपभोक्ता सेवा केन्द्र आधार नामांकन केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद््रघाटन किया।

दूरसंचार जिला महाप्रबन्धक जोधपुर एन. राम ने बताया कि गुरुवार को पावटा स्थित मानजी का हत्था के उपभोक्ता सेवा केन्द्र में इय सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बीएसएनएल के उपमहाप्रबन्धक एससी गुप्ता, सहायक महाप्रबन्धक एमके मीणा, टीसी जैन, वाणिज्यिक अधिकारी बीआर विश्नोई, वैभव जैन, गजेन्द्र जांगिड़, सज्जन विश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद रहें। महाप्रबन्धक एन. राम ने बताया कि बीएसएनएल को देशभर में तीन हजार उपभोक्ता केन्द्रों पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड के लिये नामांकन व संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है। प्राधिकरण ने इस सेवा के लिए संचार निगम को 16 आधार किट प्रदान किए गए है। जोधपुर जिले में यह तीसरा आधार केन्द्र है। इससे पूर्व सरदारपुरा स्थित तारघर उपभोक्ता सेवा केन्द्र और ग्रामीण क्षेत्र में बिलाड़ा उपभोक्ता सेवा केन्द्र में आधार नामांकन केन्द्र का संचालन किया जा रहा है।

 



source https://krantibhaskar.com/bsnl-main-aadhar-card/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें