जोधपुर। जोधपुर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में 30वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, भारत सेवा संस्थान के ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाहा, शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान, राजस्थान खो-खो संघ के अध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा, सचिव डॉ.असगर अली, आयोजन समिति सचिव सुरेन्द्र सिंह, कन्वीनर अशोक कुमार के आतिथ्य में उम्मेद राजकीय स्टेडियम में रंगारंग व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति के साथ होगा।
जिला खो-खो संघ के सांगसिंह इंदा बालेसर ने बताया कि 30वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से बीस व बालिका वर्ग से 16 टीम भाग लेगी, जिसमें जोधपुर से बालक वर्ग में टीम कोच अशोक विश्नोई व प्रभारी हीराराम चौधरी के नेतृत्व में कप्तान सुरेन्द्र विश्नोई, कुलदीप सिंह, अणदाराम, आेमप्रकाश, रूवरूप सिंह, ललित, प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र, मनोहर, अजयराज, राजेन्द्र सिंह व नौमान गौरी एवं बालिका वर्ग में टीम कोच रामाराम चौधरी व प्रभारी अनिता व्यास के नेतृत्व में कप्तान संगीता, खुशबु, अमृता, मोनिका, प्रिया, रोशनी, उषा, किरण, मैना, निरमा, शोभा व रूपाकौर भाग लेकर खो-खो टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
जिला खो-खो संघ के सचिव शाकिर अली ने बताया कि राज्य के अलग-अलग जिलों से आने वाली बालक वर्ग की टीमों के लिए आवास व्यवस्था बरकतुल्ला खान स्टेडियम व बालिका वर्ग की टीमों के लिए आवास की व्यवस्था यूथ हॉस्टल में की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक-बालिकाआें, कोच व प्रभारियों के भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति की आेर से उम्मेद राजकीय स्टेडियम के पास स्थित हज हाउस में रहेगी।
उपाध्ष्क्ष भूराराम चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में सभी मैचों का आयोजन उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होगें। उद्घाटन व समापन समारोह समिति के अंतरराष्टीय धावक रज्जाक मोहम्मद प्रभारी व बाबूराम सुथार सहप्रभारी, बालिका आवास व्यवस्था समिति की सरोज भाटी प्रभारी, बालक आवास व्यवस्था समिति के रिजवान मोहम्मद प्रभारी व असलम खान सहप्रभारी, मैदान व्यवस्था समिति के हुकूम सिंह प्रभारी व अशोक विश्नोई सहप्रभारी, मीडिया प्रभार समिति के शौकत अली लोहिया प्रभारी व प्रतियोगिता के मोहम्मद जाकिर प्रतियोगिता समन्वयक के रूप में अपनी सेवाएं देकर प्रतियोगिता के सफल आयेाजन में अपनी भूमिका निभाएंगे।
source https://krantibhaskar.com/colorful-and-cultural-dance/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें