सोमवार, 23 सितंबर 2019

सस्ते दामों में बेचते थे चोरी की बाइक

सस्ते दामों में बेचते थे चोरी की बाइक

जोधपुर। शास्त्रीनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक-एक दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता लगा है कि वह चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में बेचते थे। उनसे चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि फुलेराव की घाटी निवासी फतेहकिशन कल्ला की मोटर साइकिल 18 जून को रावण का चबूतरा मैदान के गेट के बाहर से चोरी हो गई थी। गत 24 जून को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया तो चोरी की यह वारदात कबूल की। इस पर पुलिस ने कबीर नगर गली नंबर तीन निवासी मोहम्मद तौसिफ उर्फ शाहरूख पुत्र मोहम्मद साकीर और न्यू कोहिनूर के सामने बापू कॉलोनी निवासी सद्दाम पुत्र बाबू खां को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की जो विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई थी। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

 



source https://krantibhaskar.com/sell-it-cheap-f/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें