रविवार, 29 सितंबर 2019

भाषण प्रतियोगिता में दिखाई क्षमता

भाषण प्रतियोगिता में दिखाई क्षमता

जोधपुर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे हिन्दी पखवाडे़ के तहत हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शाह गोवद्र्धनलाल काबरा शिक्षक महाविद्यालय में किया गया।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि के क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर एवं शाह गोवद्र्धन लाल काबरा शिक्षक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीएड प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया। भाषा विशेषज्ञ के रूप में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मुख्त्यार अली, मधु चौहान एवं जनक शेखावत ने कार्यक्रम का मूल्यांकन किया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने हिन्दी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि हिन्दी तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसके लिए हमें हिन्दी के प्रति गर्व का भाव होने चाहिए। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूपाली श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया में हिन्दी की महत्वता पर प्रकाश डाला। इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केन्द्र की कार्यक्रम प्रभारी प्रिया खिमनानी ने हिन्दी भाषा को अधिक से अधिक उपयोग में लेने का आग्रह किया। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नरसीराम, द्वितीय स्थान पर कुलदीप शर्मा एवं तृतीय स्थान पर किशनसिंह को पुरस्कृत किया गया एवं संजू, महिपाल, विजय कुमार एवं रतना राम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में लक्षमणसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापि किया।



source https://krantibhaskar.com/visible-in-speech-competition/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें