सोमवार, 23 सितंबर 2019

डीपीएस के तीन छात्रों का स्टेट टीम में चयन

डीपीएस के तीन छात्रों का स्टेट टीम में चयन

जोधपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड के छात्रों ने एक बार फिर खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

स्कूल प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि जिला स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर तीन छात्रों का चयन बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय टीम में हुआ। अंडर-19 आयु वर्ग में मुकेश खोजा और अंडर-17 में अमनजोत सिंह और स्वरूप सिंह का चयन स्टेट टीम के लिए हुआ है। इससे पहले जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर-17 में स्कूल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और तीसरा स्थान प्राप्त कर, ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में डीपीएस पाली रोड ने सेंट जोन स्कूल को, क्वार्टर फाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल को, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में महावीर पब्लिक स्कूल को हराकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या ने छात्रों को सम्मानित किया। इससे पहले हैंडबॉल में तीन छात्रों का, बैंडमिंटन में दो छात्रों का स्टेट टीम में चयन हो चुका है।



source https://krantibhaskar.com/dps-of-three-students-of-one/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें