रविवार, 29 सितंबर 2019

सरदारपुरा थाने में आयोजित हुई सीपीआर तकनीक कार्यशाला

सरदारपुरा थाने में आयोजित हुई सीपीआर तकनीक कार्यशाला

जोधपुर। हृदय रोग के मरीज को समय पर सही तकनीक से कार्डिक पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) तकनीक देने से बचाया जा सकता है। इसको लेकर सरदारपुरा पुलिस थाने के स्टाफ को प्रशिक्षण देकर इसके महत्व बताए।

मथुरादास माथुर अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार पारीक ने बताया कि आजकल हृदय रोग एक आम बीमारी बन गई है जो कि एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। उन्होंने थाने में आयोजित कार्यशाला में पुलिस स्टाफ को किसी आपातकालीन स्थिति में कार्डिक अरेस्ट में मरीज को किस प्रकार सीपीआर देकर फस्र्ट एड दिया जा सकता है। इसके बारे में बताया। डॉ. पारीक ने बताया कि दिल का दौरा पडऩे पर कार्डियक अरेस्ट हे सकता है। इस आपात परिस्थिति में सही तकनीक से सीपीआर देने से मरीज को बचाया जा सकता है। डॉ. पारीक ने सीपीआर तकनीक का डमी पुतले पर अभ्यास भी करवाया। इस अवसर पर पुलिस थाने के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



source https://krantibhaskar.com/organized-in-sardarpura-police-station/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें