सोमवार, 23 सितंबर 2019

रामकथा आज से, मंगल कलश यात्रा निकाली

रामकथा आज से, मंगल कलश यात्रा निकाली

जोधपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से रावण का चबूतरा मैदान में 21 सितम्बर से 28 सितम्बर तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कथा वाचक साध्वी श्रेया भारती संगीत के संगम के साथ राम कथा का वाचन करेगी। इस श्रीराम कथा को लेकर शुक्रवार शाम को मंगल कलश यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम संयोजक स्वामी सुमेधानंद ने बताया कि श्रीराम कथा के आयोजन से पूर्व आज कथा स्थल से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को महापौर घनश्याम ओझा व शहर विधायक मनीषा पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यह मंगल कलश यात्रा बारहवी रोड़ से पांचवी रोड़, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड़, चिल्ड्रन पार्क, सत्संग भवन, सरदारपुरा सी रोड़, जलजोग चौराहे होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ में 21 सितम्बर को श्रीराम जन्मोत्सव का उत्सव मनाया जाएगा। 22 सितम्बर को बाल लीला और नामकरण संस्कार उत्सव, 23 सितम्बर को सीता स्वयंवर, श्रीराम जानकी विवाह उत्सव मनाया जाएगा। 24 सितम्बर को वनवास एवं भरत प्रसंग का गुणगान किया जाएगा। 25 सितम्बर को जयंत और सीता हरण प्रसंग सुनाया जाएगा। 26 सितम्बर को सुंदरकांड प्रसंग का लाभ भक्तों को मिलेगा जबकि 27 सितम्बर को लंका कांड के साथ ही 28 सितम्बर को पूर्णाहुति, यज्ञ व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कथा का आयोजन शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसका विशेष प्रसारण संस्कार चैनल पर 23 से 29 सितम्बर तक दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नेत्रहीन, दिव्यांग, अक्षम व्यक्तियों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाता है। इसके साथ ही देशी नस्ल की गायों के संरक्षण व संवर्धन एवं नस्ल सुधार के लिए प्रकल्प कामधेनु गौशाला चलाई जा रही है। वर्तमान में संस्थान द्वारा 40 जेलों में बंदी सुधार कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पुर्नवास कार्यक्रम भी किया जाता है। विश्व के 15 देशों में संस्थान की शाखाएं उपलब्ध है।

 



source https://krantibhaskar.com/ramkatha-aaj-se-mangal-kalash-yat/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें