सोमवार, 23 सितंबर 2019

गरीब बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री

गरीब बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री

जोधपुर। समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान की आेर से सेवा दिवस मनाया गया।

संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि कुडी भगतासनी बासनी स्थित राजीव गांधी कच्ची बस्ती कॉलोनी में कच्ची बस्ती एज्यूकेशन सोसायटी के संजीव कनोडिया के सान्निध्य में गरीब तबके के 50 बच्चों को मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने स्टेशनरी, कॉपी, पेंसिल, स्लेट, रबड, शॉपनर आदि का वितरण किया। हिंगोनिया ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के बिना कुछ नहीं, उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बग्गाराम, राकेश जैन, किरण, राजू, ललिता, राजकुमारी नवल, आेमप्रकाश, विजयलक्ष्मी अरोड़ा सहित संस्थान व विद्यालय परिवार मौजूद थे।

 



source https://krantibhaskar.com/lesson-sharing/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें