सोमवार, 23 सितंबर 2019

अलग-अलग शिक्षक संघों के दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

अलग-अलग शिक्षक संघों के दो दिवसीय सम्मेलन शुरू

जोधपुर। अलग-अलग शिक्षक संघों के दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो गए। सम्मेलनों में सभी संघों ने शिक्षकों की समस्याआ और शैक्षित गुणवत्ता पर चिंतन किया।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को महादेव गार्डन सारण नगर में शुरू हुआ। संघ के जिला अध्यक्ष रूपाराम खोजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग उपस्थित थे। इस शैक्षिक सम्मेलन में तीन सत्र आयोजित किए जा रहे है। पहला सत्र ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ। इस दौरान श्री देव जय देव पाठक व्याख्यानमाला का आयोजन भी हुआ। दूसरे दिन शनिवार को खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें शिक्षक अपनी अपनी शिक्षा संबंधी बातों से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव शिक्षकों के नवाचार को लेकर तैयार किया जाएगा।

वहीं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन बनाड़ रोड स्थित पिलार बालाजी मंदिर में शुरू हुआ। संघ के संभाग संयोजक भंवरलाल काला व त्रिलोकराम नायल ने बताया कि सम्मेलन में चर्चा के बाद जिला स्तर पर शिक्षकों, छात्रों और स्कूलों में समस्याओं व सुविधाओं को लेकर प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। संघ जिलाध्यक्ष भवानीसिंह फड़ाक ने बताया कि सम्मेलन में अतिथि के रूप में विधायक मनीषा पंवार व महेंद्र विश्नोई सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसी प्रकार राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बनाड़ रोड महादेव नगर विद्या आश्रम स्थित स्वर्णकार समाज भवन में हो रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष तुलसीराम सोनी व जिला मंत्री कैलाश दाधीच ने बताया कि समारोह में अतिथि के रूप में समाजसेवी महेश खजवाणिया उपस्थित रहे। इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोकसिंह सिणली ने बताया कि संगठन का जिला शैक्षिक सम्मेलन पीपाड़ शहर में हो रहा है। राजस्थान शिक्षा अधिकारी संघ रेसा का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन रामावि पुलिस लाइन रातानाडा में शुरू हुआ। जिलाध्यक्ष अमृतलाल व जिला मंत्री योगेशनाथ ने बताया कि इस दौरान सैकंडरी स्कूल प्रधानाध्यापक व प्रिंसीपल मौजूद रहे। सम्मेलन में नवीन कार्यकारिणी का भी गठन होगा।

इसी प्रकार राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद् (प्रधानाचार्य) का सम्मेलन महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला को सम्मेलन वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बागर चौक, राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ एवं वेलफेयर सोसायटी का सम्मेलन डॉ. मदन डागा साहित्य भवन नेहरू पार्क, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिला बाग के सभा भवन में आयोजित किया जा रहा है।

 



source https://krantibhaskar.com/two-teacher-unions/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें