जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को गौशाला मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने ध्वजारोहण कर किया। व्यास ने समस्त प्रतिभागियों को शपथ दिलाई तथा कहा कि शिक्षा के साथा शारीरिक रूप से भी विद्यार्थियों को तन्दुरूस्त रहना चाहिये, इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। प्रतियोगिता शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) प्रहलाद राम जोया एवं प्रिंसिपल बीना शर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर (जोधपुर शहर, मण्डोर, लूणी व तिंवरी) पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तर पर कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, शतरंज, कैरम, एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंच संचालन हापुराम चौधरी द्वारा किया गया एवं शारीरिक शिक्षक कमल किशोर सारण ने प्रतियोगिताओं का संचालन किया।
source https://krantibhaskar.com/district-level-sports-copy/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें