जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उसके सोपू गु्रप के निशाने पर है। पहले लॉरेंस और अब उसके गुर्गे गैंरी शूटर की सलमान को मौत की सजा की धमकी देने वाली सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के बाद सलमान खान की शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी है। उन्हें कांकाणी हिरण शिकार प्रकरण में कोर्ट में पेश होना है लेकिन जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास उसके जोधपुर आने की लिखित सूचना नहीं मिली है। इस वजह से अभी तक यह तय नहीं है कि सलमान कल जोधपुर आएंगे या नहीं। जोधपुर में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने वाले लॉरेंस विश्नोई के गुर्गों का आतंक अभी भी बरकरार है और अब ताजा धमकी को देखते हुए सलमान खुद जान का खतरा मान रहे हो इसलिए कल पेशी पर जोधपुर आने के बजाय हाजरी माफी दे सकते है। हालांकि डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सलमान यदि कल जोधपुर आते है तो एयरपोर्ट और कोर्ट परिसर तक कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किया जाएगा। उनके प्रशसंकों की भीड़ को नियंत्रण करने के अलावा कथित धमकी को देखते हुए सलमान की सुरक्षा के लिए खास बंदोबस्त किए जाएंगे।
सोपू गु्रप के सदस्य गैरी शूटर ने 16 सिंतबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर सलमान को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन सोपू की अदालत में तू दोषी है। विश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। इससे पूर्व लॉरेंस विश्नोई ने बीते साल जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान को जोधपुर में जान से मारने की धमकी दी थी। उसने सलमान को मारने के लिए अपने गुर्गे संपत नेहरा को मुंबई भी भेजा था लेकिन उसके बंगले पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाया था। सोपू गु्रप की ताजा धमकी से सलमान का परिवार दहशत में है और जोधपुर में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है। सलमान की हिरण शिकार प्रकरण में कल जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। उनके शुक्रवार सुबह मुंबई से चार्टर प्लेन से जोधपुर आने और एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट पहुंचने की खबर है। सलमान के पेशी के बाद कुछ ताज हरी महल होटल में रूकने के बाद वापस मुंबई जाने का कार्यक्रम है लेकिन डीसीपी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सलमान के जोधपुर आने की सूचना नहीं है। सभंवत: सलमान हत्या की धमकी को देखते हुए पेशी पर उपस्थित नहीं आने की अर्जी भी दे दे। सलमान खान के हिरण शिकार मामले की वजह से विश्नोई समाज, लॉरेंस विश्नोई और उनकी गैंग आक्रोशित है। गैरी शूटर ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट लिखा है कि सलमान चाहे कानून से इस मामले में बरी हो जाए लेकिन विश्नोई समाज और सोपू गु्रप का दोषी है। उसे मौत की सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि विश्नोई समुदाय में हिरण के लिए स्नेह की भावना है और वे इसकी रक्षा के लिए खुद की जान देने के लिए तैयार है। शिकार के कारण विश्नोई समुदाय गुस्से में है और जब सलमान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब समुदाय के लोगों ने उनका काफी विरोध किया था।
source https://krantibhaskar.com/salman-aya-to-crowd-control/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें