जोधपुर। पाल बालाजी मंदिर के सामने स्थित कन्हैया गौशाला में जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ आशापूर्णा पाल द्वारा जॉयटंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत गौ माता की सेवा गुड़, चारा व लापसी खिलाकर की गई।
ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस को हर वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है तथा सप्ताह के प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार से समाज सेवा कार्य किए जाते हैं। इसी के अंतर्गत कल गौशाला में सेवा कार्य किए गए। कार्यक्रम में यूनिट डायरेक्टर केसी भाटी, ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, एमके गुप्ता, तेजपाल गोदारा, नवीन जैन, एसके चौहान, शुभ गोदारा, उमा चौधरी, प्रमिला गुप्ता तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
source https://krantibhaskar.com/kanhaiya-gaushala-me-ki-gau-sa/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें