रविवार, 29 सितंबर 2019

साहित्यिक परम्पराओं से करवाया रूबरू

साहित्यिक परम्पराओं से करवाया रूबरू

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विवि के केन्द्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में राजस्थानी साहित्य री प्रारंभकालीन अर मध्यकालीन वाचिक परम्परावां अर सैलिया विषयक व्याख्यानमाला आयोजित की गई।

राजस्थानी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजया अमरावत ने बताया कि हमारी महत्वपूर्ण साहित्यिक परम्पराओं से विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से इस व्याख्यानमाला का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर पर ख्यातनाम राजस्थानी कवि आलोचक डॉ. आईदानसिंह भाटी मुख्य वक्ता थे। व्याख्यानमाला में डॉ. मेघना शर्मा सहित व्यास विवि व महाराजा गंगासिंह विवि के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।



source https://krantibhaskar.com/literary-traditions-to-a/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें