रविवार, 29 सितंबर 2019

नागालैंड के पत्रकार दल ने जेडीए सचिव से मुलाकात की

नागालैंड के पत्रकार दल ने जेडीए सचिव से मुलाकात की

जोधपुर। पत्र सूचना कार्यालय नागालैंड से जोधपुर दौरे पर आए पत्रकार दल ने जोधपुर के विकास को लेकर जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ओपी बुनकर से मुलाकात की।

इस अवसर पर सचिव ओपी बुनकर ने पत्रकारों को जोधपुर के विकास व भौगोलिक रचना, आवास व्यवस्थाओ और आम लोगों की सुविधाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों और महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर बुनकर ने पत्रकारों को बताया कि जोधपुर के विकास के लिए सडक़ों, पुलों, आेवरब्रिज के विभिन्न कार्य करवाए जा रहे है। जोधपुर को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे है जिससे आम लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। पत्रकारों ने सचिव से जोधपुर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय मणिपुर के उप निदेशक अब्दुल हमीद, जोधपुर के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा सहित नागालैंड के पत्रकार दल मौजूद रहा।

 



source https://krantibhaskar.com/nagaland-turned-journalist-team/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें