जोधपुर। एलिगेंट राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित मॉडलिंग कॉम्पटिशन मिस व मिसेज के ग्रैंड फिनाले का आयोजन जोधपुर के जैसलमेर रोड स्थित रिजॉर्ट में किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक मॉडल्स ने हिस्सा लिया जिसमें जोधपुर की हेमलता लालवानी मिसेज ग्रेसफुल के लिए चयनित हुई।
इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज के तौर पर इंटरनेशनल सिंगर निकिल व मिस इंडिया यूनिवर्स कंचन सोलंकी ने हिस्सा लिया तो वही कृतिक सांखला भी जज के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में जहां जोधपुर की बेटियों में ं काफी उत्साह देखा गया तो वही केटवॉक के अलावा इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी बेटियों ने अपना-अपना हुनर भी दिखाया। कार्यक्रम के डायरेक्टर सिमरन खान व आयुष माथुर के निर्देशन में आयोजित हुए इस पूरे कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट इंटरनेशनल सिंगर निकिल ने अपनी सिंगिंग की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में जोधपुर की त्रिप्ति शर्मा, ऋषिता वर्मा, निकिता राठौड, आस्था, पूजा, दीपिका, सुमित्रा, हिमानी, ईशा, नेहा व हिमांशी भी अपने अलग-अलग टेलेंट के लिए चयनित हुई।
source https://krantibhaskar.com/selection-for-mrs-graceful/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें