जोधपुर। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने गुरुवार को मंडोर रोड स्थित जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सामने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक द्वारा 1.50 लाख तक का बिना ब्याज ऋण देना वापस शुरु करने, अल्पकालीन फसली ऋण में विसंगतियां दूर करने, नेशनल शेयर होल्डर किसान को पूर्व की भांति सहकारी ऋण देने, महिला कृषक को भी पहले की तरह अलग से ऋण देने व ऋण सीमा पहले जितनी करने सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने में आसपास के गांवों के किसानों ने भाग लिया। किसान नेताओं ने कहा कि अगर बैंक किसानों की मांगें नहीं मानेगा तो जल्द ही जोधपुर शहर में जिलेभर के किसान महापड़ाव डालेंगे।
source https://krantibhaskar.com/farmers-in-demand/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें