जोधपुर। काजरी निदेशक डॉ. ओपी यादव कार्यकारी विकास कार्यक्रम के तहत कृषि और संबद्ध विज्ञान में व्याप्त अच्छी क्रियाओं ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए यूरोप दौरे के लिए शुक्रवार को रवाना हुए।
यूरोप के इस दौरे के दौरान डॉ. यादव कृषि और संबद्ध विषयों क्लाईमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर और सत्त विकास रोबोटिक्स कृषि सटीक कृषि ईयू की सामान्य कृषि नीतियों आदि में प्रयुक्त अच्छी क्रियाओं पर अंर्तदृष्टि प्राप्त करने के लिए शोध सुविधाओं उत्पादन एवं प्रसंस्करण सुविधाओं और सरकारी विभागों का दौरा करेंगे तथा वहां के वैज्ञानिकों के साथ कृषि के विकास पर चर्चा करेंगें।
source https://krantibhaskar.com/da-yadav-euro-tour-for-su/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें