जोधपुर। सारस्वत महिला मंडल की ओर से तीन दिवसीय भक्त चरित्र नानी बाई मायरा कथा शुक्रवार से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 ई सेक्टर स्थित सारस्वत न्याति भवन परिसर में शुरू हो गई। इससे पहले यहां कलश शोभायात्रा निकाली गई।
महिला मंडल अध्यक्ष बसन्ती सारस्वत ने बताया कि कथा शुभारंभ से पूर्व दोपहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई। महापौर घनश्याम ओझा व समाज अध्यक्ष आरके ओझा ने व्यास पीठ का पूजन किया। व्यासपीठ से भागवताचार्य मनीष भाई ओझा ने कथावाचन किया। कथा के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों का संगीतमय वाचन किया जाएगा। कार्यक्रमा में पार्षद राधा शुक्ला, रेखा, गायत्री, ऊषा, बबिता, लता, विजयलक्ष्मी, किरण, इन्द्रा सारस्वत, शान्ति ओझा आदि उपस्थित थे।
source https://krantibhaskar.com/procession-with-nani-ba/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें