सोमवार, 23 सितंबर 2019

साइकिल यात्रा जैसलमेर से बीकानेर के लिए रवाना

साइकिल यात्रा जैसलमेर से बीकानेर के लिए रवाना

जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के स्मृति दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की देखरेख में आयोजित साइकिल यात्रा जैसलमेर में एक दिन का विश्राम करने के उपरान्त शहीद पूजा सिंह स्टेडियम, जैसलमेर से  बीकानेर के लिये रवाना हुई।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्र के विशिष्ठ व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह साइकिल यात्रा समस्त देशवासियों को अहिंसा, स्वच्छता और नशा विरोधी संदेश देगी।  विदित है कि इस यात्रा में केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के 500 साईकिल सवारों जिसमें सीमा सुरक्षा बल 100, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 100, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 65, भारत तिब्बत सीमा पुलिस 65, सशस्त्र सीमा बल 70, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड 50 एवं असम राईफल के  50 कार्मिकों द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह साइकिल यात्रा पोरबन्दर, गुजरात से राजघाट, नई दिल्ली तक तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान व हरियाणा से गुजरते हुए जाएगी। तदोपरांत यह साइकिल यात्रा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट, नई दिल्ली में पहुंचकर स्मृति दिवस समारोह में शामिल होगी।



source https://krantibhaskar.com/cycle-trip-jaisalmer-se/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें