जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के तहत प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी के नेतृत्व में जोधपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिला महामंत्री व सेवा सप्ताह के जिला संयोजक लक्ष्मीचंद धारीवाल व सहसयोजक संजय दईया ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत सूरसागर मण्डल द्वारा चांदपोल के बाहर छोटी भील बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। वहां आये वार्ड वासियों को स्वास्थ्य शिविर में उनका पूर्ण चैक अप किया गया व फल वितरण किया गया। इसी कड़ी में बाबा रामदेव के गुरु बालिनाथ के समाधि स्थल मसूरिया मंदिर परिसर में मसूरिया मण्डल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही मंदिर प्रागण में पौधारोपण किया गया। इन कार्यक्रमों में जिलाउपाध्यक्ष अमरलाल वर्गी, जिलामंत्री सुरेन्द्र कुमार देवड़ा, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा, किशन लड्डा, श्यामसुन्दर गौड़, कैलाश मुथा, भंवर प्रजापत, सूरज रांकावत, गोपाराम, दिलीप आचार्य, सुरेश मेघवाल, देवेन्द्र प्रजापत, बाबुलाल बंजारा, नेमीचंद गुजराती, नरेश चांवरिया, अनिल भील, रमेश बंजारा, शैतानसिंह सैन, पप्पुराम मेघवाल, धीरेन्द्र प्रजापत, कानाराम गंवारिया, प्रदीप तंवर, कन्हैयाला पारीक, तगाराम पटेल, विक्रम मनावत, अनिल भील, देवीराम भील, प्रदीप तंवर, भैरू भील, शेरसिंह तंवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
source https://krantibhaskar.com/medical-check-in-camp/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें