रविवार, 22 सितंबर 2019

बिल्सी में हुई झमाझम बरसात,गर्मी से मिली राहत

बिल्सी में हुई झमाझम बरसात,गर्मी से मिली राहत

बिल्सी। पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद आज हुई झमाझम बरसात के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने, मोहल्ला संख्या आठ एवं बिजलीघर रोड पर चोक पड़े नालों में बरसात का पानी का उचित निकास न होने के कारण घर एवं दुकानों में घुस गया। साथ ही कई घंटों तक सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि पालिका द्वारा नालों की उचित सफाई नहीं कराएं जाने के कारण वह गंदगी से चोक पड़े हुए है। मामूली बरसात होने पर का पानी लोगों के घर एवं दुकानों में भर जाता है। यहीं नहीं बरसात में अक्सर सड़कों पर कीचढ़ के साथ गदंगी भी जमा हो जाती है। जिससे लोगों ने निकलने में काफी परेशानी होती है। जिसको लेकर कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की गई है। मगर किसी ने इस समस्या पर कोई गौर नहीं किया है।

संवाददाता अमन सक्सेना



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-%e0%a4%9d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9d%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें