सोमवार, 23 सितंबर 2019

एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान शुरू

एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान शुरू

जोधपुर। एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान के तहत नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।

जिस प्रकार अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चलाया गया था उसी प्रकार अंग्रेजों से भी घातक नई पेंशन योजना के खिलाफ संपूर्ण देश में विरोध प्रदर्शन हस्ताक्षर अभियान आदि चलाए जा रहे है। एनपीएस भारत छोड़ो अभियान के तहत आज जोधपुर में इसकी शुरुआत की गई। अभियान में जोधपुर प्रभारी महेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि एनपीएस भारत छोड़ो अभियान के तहत पोस्टर पर हस्ताक्षर के साथ प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए निवेदन किया जाएगा। जगदीश यादव ने बताया कि आने वाले समय में धरना प्रदर्शन, आंदोलन आदि किए जाएंगे। संतोक सिंह सीणली, प्रेमी चौधरी, बेबी नंदा, महेंद्र चौधरी तथा सुशीला भाटी ने भी अपने विचार रखे।



source https://krantibhaskar.com/nps-quit-india-signature/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें