रविवार, 29 सितंबर 2019

जीवन विज्ञान दिवस मनाया

जीवन विज्ञान दिवस मनाया

जोधपुर। अणुव्रत समिति के तत्वावधान में चल रहे अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के तहत सरदारपुरा स्थित तातेड भवन में जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया।

समिति अध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने बताया कि 8 विद्यालयों के बच्चों की प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बाल मंदिर पब्लिक स्कूल की प्रांजल, श्रीकांत व वीरभ प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर सोहनलाल मणिहार की रिद्धिमा, अक्षिता व हंसिका रही वहीं तृतीय स्थान पर श्री सुमेर पुष्टिकर स्कूल की लीना, खुशी व साइका रही। कार्यक्रम का प्रारंभ रूपचंद भंसाली, मनीष पारख, सतीश बाफना व अर्चना बूरड ने मंगलाचरण से किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष गोविंद राजपुरोहित ने व आभार युवक परिषद अध्यक्ष रतन चौपडा व विनय तातेड ने ज्ञापित किया।



source https://krantibhaskar.com/life-science-day-celebrated/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें