जोधपुर। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों द्वारा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. विमला श्योरन के प्वक्तव्य के साथ हुआ। प्रो. श्योरन ने कहा कि एनएसएस की विभिन्न गतिविधियां हमें नि:स्वार्थ समाज-सेवा करने की प्रेरणा देती है। इसी के साथ एनएसएस व्यक्तित्व के सर्वांगीण-विकास, टीम-वर्क के रूप में पारस्परिक सहयोग की भावना का अंकुरण करते हुए निरन्तर प्रगतिशील बनाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक सर्वोत्तम कार्य-योजना है, जो छात्राओं के शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जीवन जीने का स्वस्थ कौशल और जीवन मूल्यों की महत्ता को अभिव्यक्त करने की इकाई है एनएसएस।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. पंकज नामा ने एनएसएस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ. नामा ने एनएसएस की आवश्यकता, महत्ता और उपादेयता को रेखांकित करते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में जुडऩे हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका बीए तृतीय वर्ष की अंकेश भाटी ने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ. पंकज नामा, डॉ. आरडी पंकज, डॉ. पूनम पूनिया, डॉ. सीमा परवीन तथा डॉ. विनिता चौहान ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम संचालन डॉ. पूनम पूनिया ने किया और धन्यवाद डॉ. सीमा परवीन ने किया।
source https://krantibhaskar.com/nss-camp-in-done-panj/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें