जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में तीर्थंकर नेमिनाथ केवल ज्ञान कल्याणक एवं जैनाचार्य वल्लभसूरिश्वर की 65वीं पुण्यतिथि उपलक्ष में आयंबिल तप आराधना का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा।
संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्य पूर्णा के शुभ निश्रा में प्रवचन में उवसग्गहरं स्तोत्र का जाप करवाया गया। प्रवचन में अष्टप्रकारी पूजा के अंतर्गत चंदन पूजा के विषय में जानकारी देते हुए सा वैराग्यपूर्णा ने बताया कि चंदन शीतल होता है, उसे चाहे घिसो, काटो, रखो, भिगोओ हर परिस्थिति में वो शीतल ही रहता है। उन्होंने महावीर भगवान का उदाहरण भी दिया।
संघ के नरेंद्र सिंघी व विनायकिया ने बताया कि नेमिनाथ भगवान का केवल ज्ञान कल्याणक दिवस तथा पंजाब केसरी, युगवीर, जैनाचार्य विजय वल्लभसूरिश्वर की 65वीं पुण्यतिथि के निमित्त में श्रावक बलवंत खिंवसरा परिवार की तरफ से आयंबिल तप की आराधना का आयोजन किया जाएगा।
source https://krantibhaskar.com/iambil-tena-worship-today/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें