जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं इलेक्ट्स टेक्नोमेडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में होटल ताज हरि महल में एक दिवसीय राष्ट्रीय शहरी विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जोधपुर में विभिन्न राज्यों के विभिन्न विभागों और शहरी विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने व क ज्ञान साझाकरण मंच बनाने के लिए जेडीए द्वारा शिखर सम्मेलन की परिकल्पना की गई थी।
जोधपुर को अफोर्डेबल हाउसिंग, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, आईटी एवं ई-गवर्नेंस के रूप में शहरी नवीन विकास के आयाम निर्धारित करने और जोधपुर के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के उपाय, ट्रांसपोर्टेशन, वर्षाजल संधारण और पेयजल सहित कुछ प्रमुख विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी प्रमुख विषयों पर कार्यशाला में आमंत्रित विभिन्न शहरों के मेजबान अधिकारियों द्वारा अपने विचार रखें गये एवं चर्चा की गई।
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य एक ज्ञान साझाकरण मंच बनाना था जहां सरकारी अधिकारियों, निजी विकासकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं इत्यादि को सभी सुविधाओं के साथ संतुलित एवं आधारभूत सुविधाओं के साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध रूप से शहरीकरण हेतु विकास करना है। रतनू ने कहा कि इस कार्यशाला में अर्फोडेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग अल्पआय वर्ग एवं मध्यम आयवर्ग के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ प्रदान कराते हुए वास्तविक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं नवीनतम मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा और विचार-विमर्श करना भी है। रतनू ने बताया कि संतुलित विकास के साथ-साथ आज सुगम यातायात, पेयजल व आधारभूत सुविधाएं दुरस्त योजनाओं तक पहुचाना एक चुनौती है जिस पर पूर्ण ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित मेजबान जोधपुर के विकास को नवीन आयाम प्रदान अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे है। इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सम्भागीय आयुक्त बीएल कोठारी एवं प्राधिकरण सचिव ओपी बुनकर द्वारा अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा करते हुए कार्यक्रम को सही दशा व दिशा प्रदान की गई।
उद्घाटन सत्र में जेडीए अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी, जेडीसी मेघराज सिंह रतनू, पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार और जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ओपी बुनकर शामिल थे। शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि संजय कुमार, आवास विभाग, महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव और धनपत सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आवास विभाग, हरियाणा विशेष अतिथि थे। महाराष्ट्र और हरियाणा हाउसिंग सचिवों ने अफोर्डेबल हाउसिंग पर अपने अनुभव साझा किए और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे नई नीतियों ने महाराष्ट्र व हरियाणा राज्य को सब को आवास मिशन के तहत् आवास हेतु कमजोर आयवर्ग के परिवारों को अधिक से अधिक आवास उपलब्ध करवाए गए है।
सम्मेलन में नई दिल्ली नगर निगम के सचिव डॉ. रश्मि सिंह, निदेशक बीएमटीसी अनुपम अग्रवाल, निदेशक, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड डॉ. शेलिन, उप सचिव, जल आपूर्ति और स्वच्छता, महाराष्ट्र निधि चौधरी, उप नगर आयुक्त, गुरुग्राम नगर निगम मुनीष शर्मा भी शामिल थे। सम्मेलन में गोयल अस्पताल, हस्ती पेट्रोकेमिकल और शिपिंग ग्रुप, मुथूट होमफिन, अवास फाइनेंसर्स लिमिटेड, स्वतंत्रा माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस, वडेरा ट्रेडेलिंक प्राइवेट लिमिटेड, आशापूर्ण बिल्डकॉन लिमिटेड, अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर लिमिटेड, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इसरो और निफ्ट सहित कई निजी विकासकर्ता शामिल थे। साथ ही सम्मेलन में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर, एफडीडीआई अन्य संगठन भी शामिल थे जिन्होंने सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर ईजीओवी पत्रिका का एक विशेष अंक भी लॉन्च किया गया।
source
https://krantibhaskar.com/jda-side-to-one-day-su/