शनिवार, 18 जनवरी 2020

भीलवाड़ा के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल से संबंधित

भीलवाड़ा के स्काउट गाइड हुए राज्यपाल से संबंधित

राजस्थान। भीलवाड़ा 13 जनवरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में 9 से 13 जनवरी 2020 तक आयोजित राज्य पुरस्कार रैली में भीलवाड़ा जिले की आरती सोनी रेंजर सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका महाविद्यालय भीलवाड़ा अभिषेक पाटनी रोवर माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा अंजलि साहू  गाइड धनराज कहार स्काउट केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा को महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने भव्य समारोह में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी के अनुसार महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा चयनित स्काउट गाइड रोवर रेंजर को ही पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है अन्य स्काउट गाइड रोवर रेंजर जो इस साल राज्य पुरस्कार जांच में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र स्काउट गाइड  राज्य मुख्यालय के द्वारा संबंधित विद्यालयों में सीधे पहुंचा दिए जाएंगे इस अवसर पर राज्य स्तरीय मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा जिले से एकमात्र विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट जगदीश कुशवाह पवन बावरी विनोद बैरवा भेरूलाल बावरी का चयन राज्य स्तर पर किया गया इन्होंने व्याख्याता नाहर सिंह मीणा के निर्देशन में बहुत ही मनमोहक प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक इको फ्रेंडली सामग्री का इको स्टाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा जिन्हें राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम मालिनी मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

– सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट भीलवाड़ा



source https://krantibhaskar.com/related-to-the-governor-of-bhilwara-scout-guide/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें