दमण। शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूलों से लेकर सरकारी महकमों में विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में अभ्यास कर रही छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया था। दमण -दीव चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा आयोजित इस रैली में दमण की कई स्कूलों की सैकड़ों छात्राएं इस रैली में शामिल हुई थी। इस रैली में उन्होंने मधर टेरेसा , झाँसी की रानी , कल्पना चावला एवं अन्य नामी महिलाओ की वेशभूषा में ,विविध बैनरो और नारो के साथ गाँव- गाँव जाकर बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ संदेश फैलाया। उप समाहर्ता चार्मी पारेख ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में विद्यार्थीओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रैली को सफल बनाने में विविध सरकारी स्कूलो में से आये शिक्षकगणो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
source https://krantibhaskar.com/rally-organized-to-celebrate-national-girls-day/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें