वापी। जानलेवा कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए देशभर के अस्पतालों में सुविधा तैयार की जा रही है। जिसके तहत वलसाड सिविल अस्पताल में भी इस वायरस से पीडि़त के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार चीन में पढ़ाई और काम के सिलसिले में गए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देने के साथ ही यहां आने पर जांच की जाएगी। पूरे राज्य में सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुसार जिले के डॉक्टरों को जरुरी निर्देश जारी किया है। मंगलवार को सभी जिले के डॉक्टरों की कान्फ्रेन्स भी की गई। इसमें कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से बताया गया। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन, एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी समेत डॉक्टरों की टीम के साथ आइसोलेशन वार्ड तैयार है। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना वायरस का असर होने पर सर्दी, कफ और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। उसके बाद इन्फेक्शन शुरू हो जाता है। इसके लिए तुरंत डॉक्टरों के पास जाने की सलाह दी गई है।
source https://krantibhaskar.com/valsad-ward-ready-for-treatment-of-people-affected-by-corona-virus/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें