दमण। दमण दीव एवं दादरा नगर हवेली के एकीकरण के ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर दमण मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया था। यह श्री माछी महाजन स्कूल में रखा गया । जिसमें सभी डॉक्टरों ने भाग लिया। केम्प मे मैडिकल चेक अप , डेंटल चेक अप, ब्लड सुगर, इ सी जी की जांच के अलावा दवाईया भी मुफ्त दी ग।
इस कार्यक्रम में दमण मेडिकल एसो. के अध्यक्ष डॉ एस.एस.वैश्य , दमण मेडिकल एसो. के उपाध्यक्ष डॉ बिजल कापड़िया, सदस्य डॉ सुधीर सोलंकी, डॉ जयश्री कापड़िया एवं अन्य डॉक्टरों ने सेवा दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमण -दीव के सांसद लालूभाई पटेल , एवं उनके साथी दानह एवं दमण -दीव के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल , दमण जिल्ला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अस्पी दमणिया , बीजेपी पूर्व अध्यक्ष बी.एम.माछी , बीजेपी प्रवक्ता मजीद लधानी ,तरुणाबेन पटेल ,बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा सोनलबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति पवन अग्रवाल और आर. के. शुक्ला की उपस्थिति रही
source https://krantibhaskar.com/medical-association-organized-medical-checkup-camp-in-daman/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें