मंगलवार, 28 जनवरी 2020

प्रशासक प्रफुल पटेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

प्रशासक प्रफुल पटेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

दमण । नानी दमण स्थित स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस मौके पर दमण-दीव एवं दानह के एकीकरण के बाद प्रथम   प्रशासक   प्रफुल पटेल  ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर दानह सांसद मोहन डेलकर एवं दमण-दीव सांसद लालू पटेल भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक अग्रणी, स्कूली बच्चे, शिक्षक समेत की मौजूदगी रही।  प्रशासक  प्रफुल पटेल ने कहा कि आज संवैधानिक रूप से दमण-दीव एवं दानह एक संघ प्रदेश बन गये है। इससे प्रदेश में विकास बढेगा। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यो का ब्यौरा दिया। साथ ही फरवरी तक देश के महामहिम राष्ट्रपति के संघप्रदेश दौरे की जानकारी भी दी।  परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शांति एवं एकता के प्रतीक गुब्बारों को आसमान में छोडा गया। इस अवसर पर  सभी विभागों की झांकियां निकली। तालियों की गड़गडाहट के बीच कार्यक्रम शानदार रुप से संपन्न हुआ। इस दौरान कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।



source https://krantibhaskar.com/administrator-praful-patel-hoisted-the-flag-and-saluted-the-tricolor/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें