राजस्थान/ जोधपुर। (दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा) बनेड़ा क्षेत्र की घरटा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पंचायत के 11 वार्ड में से 9 वार्ड के निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित कर लिए गए हैं। तथा पंचायत के वार्ड नंबर 2व5 में प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी 394- अमरचंद धाकड़ ने बताया कि सोमवार को नामांकन के दिन सरपंच पद हेतु 19 फार्म जमा किए थे। वहीं 11 वार्ड पंच के लिए 21 फॉर्म जमा किए गए थे। मंगलवार को फार्म जांचने के दिन सरपंच के 19 प्रत्याशियों में से 9 फॉर्म वापस उठा लिए गए। रिटर्निंग अधिकारी अमरचंद धाकड़ ने निर्विरोध निर्वाचित 9 वार्ड पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । पद पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले वार्ड पंच में 4 महिला 5 पुरुष निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पंच थे।
source https://krantibhaskar.com/10-candidates-in-the-field-for-sarpanch-in-gram-panchayat-gharata/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें