धरमपुर। तहसील में शुक्रवार को आरोग्य विभाग की ओर से निकाली गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को पुलिस ने रोक दिया। जानकारी के अनुसार नेशनल गल्र्स चाइल्ड डे के अंतर्गत आरोग्य विभाग ने जिले की सभी तहसीलो में रैली आयोजित की थी। जिसके तहत धरमपुर में भी विभाग की पहल पर रैली निकाली गई। लेकिन शहर में निकली रैली को बीच में ही पुलिस ने रोक दिया। इस संबंध में बताया गया है कि रैली के लिए विभाग ने कोई अनुमति नहीं ली थी। इस बात को बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी माना कि उन्होंने पुलिस अनुमति नहीं ली थी। इस रैली में जिला आरोग्य अधिकारी भी मौजूद थे।
source https://krantibhaskar.com/save-daughter-police-stop-rally/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें