सिलवासा। दादरा नगर हवेली के लुहारी गांव के पास एक युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दानह के गांव की एक युवती की मोबाइल पर एक युवक द्वारा बार बार फोन किया जा रहा है। कुछ दिन बाद दोनों में दोस्ती होने पर मंगलवार को युवती को युवक ने मिलने के लिए बुलाया था। वहांसे अपे दोस्त के साथ घूमाने के लिए लेकर गया था। वहां उसका एक दोस्त और मिला। बाद में तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। लेकिन युवती के चिल्लाने पर दो लोग वहां पहुंच गए जिससे युवती बच गई। इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें युवती से दोस्ती कर उसे फंसाने वाला मुख्य आरोपी हेमंत ठाकोर पटेल रहे खरडपाडा, उसके मित्र नितिन कमलेश रहे उमरकुई तथा सुरेश बालू सालकर को कुछ समय में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी नितिन कमलेश चोरी समेत अन्य मामलों का भी आरोपी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की जांच कार्रवाई में जुटी है।
source https://krantibhaskar.com/three-accused-arrested-for-attempting-to-rape-a-woman/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें