शनिवार, 25 जनवरी 2020

होटल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 1000 करोड़ के काले धन का खुलासा

होटल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 1000 करोड़ के काले धन का खुलासा

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह एक मशहूर होटल ग्रुप पर लगातार छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग का दावा है कि उसे 1000 करोड रुपए के काले धन का पता चला है।

इसके अलावा आयकर विभाग को यह भी पता चला है कि इस ग्रुप ने 35 करोड़ रुपये की आयकर चोरी भी की है। आयकर विभाग कि लगातार हुई छापेमारी को देखकर लगता है यह एक बड़ा मामला साबित होगा। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान इस ग्रुप के से 23 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, 71 लाख रुपए नकदी और लगभग सवा करोड़ रुपए की महंगी घड़ियां बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस ग्रुप में लंदन दुबई और अन्य स्थानों पर जमीनें खरीदी हैं। आयकर विभाग का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा इस ग्रुप के पास पूरे देश में होटलों की एक लंबी चेन है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप के खिलाफ ब्लैक मनी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है।



source https://krantibhaskar.com/income-tax-department-raids-hotel-group-locations-reveals-black-money-of-1000-crores/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें