शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जूनागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में 12 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जूनागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में 12 राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

दमण। के गवर्नमेंट कॉलेज के  छात्रों ने जूनागढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में हिस्सा लिया।  ६ जनवरी से आयोजित इस शिविर में दमण समेत कई राज्यों से करीब २०० छात्रों ने हिस्सा हिस्सा लिया जिसमें विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई।  दमण के छात्रों ने पुर्तगाली नृत्य पेश करके सभी का मन मोह लिया। यह शिविर भव्य कवि नरसिंह मेहता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया गया जो १२ जनवरी तक चलेगा।  इस शिविर में छात्रों को ट्रैकिंग, रैली समेत कई आयोजन किये गए। शिविर में   दौरान देश के युवा अपने अपने राज्यों की विरासत, भाषा, पहनावे, रीति -रिवाजों को एक दूसरे से साझा करते करते हैं। इस कैंप में दमण – दीव, दानह, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार समेत कुल १२ राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया।



source https://krantibhaskar.com/students-from-12-states-participated-in-national-integration-camp-held-in-junagadh/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें