दमण। कानूनी सेवा सत्ता मंडल द्वारा सार्वजनिक स्कूल में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। नानी दमण सार्वजनिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीजेएम एपी कोकाटे द्वारा किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। जिसके तहत एडवोकेट जेसल राठोड ने 18 वर्ष पूरा करने पर ही वाहन चलाने की सलाह दी और ट्रैफिक रुल्स के पालन का नियम बताते हुए उसका पालन करने को कहा। इसके अलावा समीर मोडासिया ने वाहन दुर्घटना बीमा समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। न्यायाधीश कोकाटे ने इस दौरान कहा कि कानूनी सेवा सत्ता मंडल द्वारा समय समय पर कानूनी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय है। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी के लिए आयोजित इस कार्यशाला को उपयोगी बताया। इस दौरान दमण बार एसोसिएशन के बकुल देसाई समेत कई वकील मौजूद थे।
source https://krantibhaskar.com/information-about-traffic-rules-given-by-the-legal-services-commission-in-the-camp/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें